नेपाल के स्पिनर संदीप लामिचाने शामिल हुए आईसीसी वर्ल्ड इलेवन में
May 17 (CRICKETNMORE) - नेपाल के युवा स्पिनर संदीप लामिचाने को वेस्ट इंडीज के खिलाफ 31 मई को लॉर्ड्स मैदान पर होने वाले T20 इंटरनैशनल चैरिटी मैच के लिए आईसीसी वर्ल्ड इलेवन में शामिल किया गया है। बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने निजी कारणों से नाम वापिस ले लिया…
May 17 (CRICKETNMORE) - नेपाल के युवा स्पिनर संदीप लामिचाने को वेस्ट इंडीज के खिलाफ 31 मई को लॉर्ड्स मैदान पर होने वाले T20 इंटरनैशनल चैरिटी मैच के लिए आईसीसी वर्ल्ड इलेवन में शामिल किया गया है। बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने निजी कारणों से नाम वापिस ले लिया है।
आईसीसी वर्ल्ड एकादश में चुने जाने पर लामिचाने ने कहा, 'यह पूरे देश के लिए सम्मान की बात है और इसका सूचक भी है कि नेपाल इंटरनैशनल क्रिकेट में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है।'
आईसीसी टीम में इयोन मोर्गन (कप्तान), शाहिद अफरीदी, तामिम इकबाल, दिनेश कार्तिक, राशिद खान, मिशेल मैकलेनगन, शोएब मलिक, हार्दिक पंड्या, तिसारा परेरा और ल्यूक रोंची भी हैं। वेस्ट इंडीज टीम में सैमुअल बद्री, कार्लोस ब्रेथवेट, क्रिस गेल, एविन लुईस, मर्लोन सैमुअल्स और आंद्रे रसेल हैं।