न्यूूज़ीलैंड ने इंग्लैंड को रौंदकर रचा इतिहास, ये कारनामा करने वाली पहली टीम बनी
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में न्यूज़ीलैंड ने डेवोन कॉनवे (Devon Conway) और रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) के शतकों की मदद से डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 9 विकेट से करारी मात दे दी है। कीवी टीम ने इंग्लैंड द्वारा दिए गए 283 रनों के लक्ष्य को सिर्फ 36.2…
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में न्यूज़ीलैंड ने डेवोन कॉनवे (Devon Conway) और रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) के शतकों की मदद से डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 9 विकेट से करारी मात दे दी है। कीवी टीम ने इंग्लैंड द्वारा दिए गए 283 रनों के लक्ष्य को सिर्फ 36.2 ओवर्स में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
इस धमाकेदार जीत के साथ ही उन्होंने वर्ल्ड कप में वो कर दिया जो इससे पहले किसी भी टीम ने नहीं किया था। 283 रनों का 36.2 ओवर में पीछा करके न्यूज़ीलैंड ने नया कीर्तिमान रच दिया है। वर्ल्ड कप में इससे पहले किसी भी टीम ने इतनी तेज गति से 280 रन चेज़ नहीं किए थे। न्यूज़ीलैंड ये कारनामा करने वाली सबसे तेज़ टीम बन गई है।
History - New Zealand becomes fastest ever team to chase down 280+ runs in ODI World Cups (36.2 overs).
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) October 5, 2023
- NEW ZEALAND CREATED HISTORY...!!! pic.twitter.com/HQ3R6wEOF8
कीवी टीम के लिए ये कीर्तिमान बनाने में डेवोन कॉनवे और रचिन रविंद्र ने अहम भूमिका निभाई। ये दोनों ही खिलाड़ी शतक बनाकर अंत तक नाबाद रहे।