न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 5-0 से किया क्लीन स्विप, सीरीज का हीरो रहा ये खिलाड़ी
19 जनवरी (CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड ने वेलिंग्टन में खेले गए पांचवें और आखिरी वनडे मैच में पाकिस्तान को 15 रन से हरा दिया। इसके साथ ही कीवी टीम ने 5-0 से पाकिस्तान का सूपड़ा साफ कर दिया। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 271 रन बनाए। जिसके जवाब में पाकिस्तान का बैटिंग लाइनअप बुरी तरह लड़खड़ा गया और 5 विकेट सिर्फ 57 रन पर ही गिर गए। इसके बाद हारिश सोहेल और शादाब खान ने मिलकर पाकिस्तान की पारी को संभाला। पुछल्ले बल्लेबाजों ने भी उनका योगदान दिया, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके। इस मुकाबले में शतक जड़ने वाले कीवी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल को मैन ऑफ द मैच और सीरीज चुना गया।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi