न्यूजीलैंड की महिला अंपायर किम कॉटन ने बुधवार को इतिहास रच दिया। न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन टी20 मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 मैच में अंपायरिंग करते हुए उन्होंने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया। किम पूर्ण-सदस्यीय टीमों के बीच पुरुषों के अंतरराष्ट्रीय मैच की अंपायरिंग करने वाली पहली महिला ऑन-फील्ड अंपायर बन गई हैं। वह न्यूजीलैंड की ही अंपायर है और अब तक सैकड़ों मैचों में अंपायरिंग कर चुकी हैं।
उन्होंने अब तक 2 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच, 24 महिला वनडे और 54 महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में अंपायरिंग की हैं। इसके अलावा वह 6 फर्स्ट क्लास, 4 लिस्ट-ए और 25 टी20 मैचों में अंपायरिंग कर चुकी हैं।
बता दे कि न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 9 विकेट से हराकर तीन मैचों की टी20 सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला खड़ा कर दिया।