ब्रैंडन किंग और अर्शदीप सिंह ने दिये निकोलस पूरन को जख्म, कैरेबियाई खिलाड़ी दुनिया को दिखाकर बोला 'शुक्रिया'
भारत का वेस्टइंडीज टूर खत्म हो चुका है। बीते रविवार (13 अगस्त) इन दोनों ही टीमों के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया था जिसे कैरेबियाई टीम ने 8 विकेट से जीतकर सीरीज भी अपने नाम कर ली। इस सीरीज में जहां मेहमान भारत ने टेस्ट और वनडे…
भारत का वेस्टइंडीज टूर खत्म हो चुका है। बीते रविवार (13 अगस्त) इन दोनों ही टीमों के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया था जिसे कैरेबियाई टीम ने 8 विकेट से जीतकर सीरीज भी अपने नाम कर ली। इस सीरीज में जहां मेहमान भारत ने टेस्ट और वनडे सीरीज अपने नाम की, वहीं टी20 सीरीज पर वेस्टइंडीज ने कब्जा किया। टी20 सीरीज में कैरेबियाई स्टार निकोलस पूरन ने अपने बल्ले से खूब धूम मचाई, लेकिन सीरीज के खत्म होने के बाद उन्होंने एक ऐसी तस्वीर शेयर की जिसके कारण अब एक बार फिर उनकी खूब तारीफ हो रही है।