Advertisement

ब्रैंडन किंग और अर्शदीप सिंह ने दिये निकोलस पूरन को जख्म, कैरेबियाई खिलाड़ी दुनिया को दिखाकर बोला 'शुक्रिया'

निकोलस पूरन ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उनके हाथ और पेट पर चोट लगी नजर आ रही है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat August 14, 2023 • 12:48 PM
ब्रैंडन किंग और अर्शदीप सिंह ने दिये निकोलस पूरन को जख्म, कैरेबियाई खिलाड़ी दुनिया को दिखाकर बोला 'श
ब्रैंडन किंग और अर्शदीप सिंह ने दिये निकोलस पूरन को जख्म, कैरेबियाई खिलाड़ी दुनिया को दिखाकर बोला 'श (Image Source: Google)
Advertisement

भारत का वेस्टइंडीज टूर खत्म हो चुका है। बीते रविवार (13 अगस्त) इन दोनों ही टीमों के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया था जिसे कैरेबियाई टीम ने 8 विकेट से जीतकर सीरीज भी अपने नाम कर ली। इस सीरीज में जहां मेहमान भारत ने टेस्ट और वनडे सीरीज अपने नाम की, वहीं टी20 सीरीज पर वेस्टइंडीज ने कब्जा किया। टी20 सीरीज में कैरेबियाई स्टार निकोलस पूरन ने अपने बल्ले से खूब धूम मचाई, लेकिन सीरीज के खत्म होने के बाद उन्होंने एक ऐसी तस्वीर शेयर की जिसके कारण अब एक बार फिर उनकी खूब तारीफ हो रही है।

दरअसल, निकोलस पूरन ने पांचवां टी20 मैच खत्म होने के बाद अपने ट्विटर अकाउंट से एक तस्वीर साझा की जिसमें वह मुकाबले के दौरान अपने शरीर में लगी चोटों को दिखाते नजर आए। पूरन के पेट और हाथ पर बॉल के निशान देखे जा सकते हैं। उन्होंने यह तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'द आफ्टर इफेक्ट, धन्यवाद ब्रैंडन किंग और अर्शदीप।' बता दें की फ्लोरिडा टी20 मुकाबले के दौरान ब्रैंडन किंग के बैट से निकला एक शॉट पूरन के हाथ से टकराया था, वहीं अर्शदीप की एक आग उगलती गेंद पूरन के पेट पर लगी थी जिस वजह से कैरेबियाई खिलाड़ी ने इन दोनों ही खिलाड़ियों पर तंज कसते हुए शुक्रिया कहा है।

Trending


बता दें कि भले ही निकोलस पूरन को मैदान पर चोट लगी हो, लेकिन इसके बावजूद वह मैदान पर धीमे नजर नहीं आए। निकोलस पूरन ने टी20 सीरीज के निर्णायक मुकाबले में 35 गेंदों पर एक चौका और 4 बड़े छक्के लगाकर कुल 47 रन बनाए और दूसरे विकेट के लिए ब्रैंडन किंग के साथ एक बड़ी 107 रनों की साझेदारी की। यही वजह है मेजबान टीम ने 166 रनों का लक्ष्य बेहद आसानी से 8 विकेट से जीतकर अपने नाम किया।

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule, Teams And Squads

गौरतलब है कि बीते समय में निकोलस पूरन अपनी रेड हॉट फॉर्म में नजर आए हैं। हाल ही में पूरन ने मेजर लीग 2023 में शतक जड़ा था, वहीं भारत के खिलाफ भी उन्होंने 5 मैचों में 35.20 की औसत और 141.93 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करके 176 रन बनाए। ऐसे में फैंस यही उम्मीद करेंगे कि पूरन अपनी फॉर्म को बरकरार रखें और वेस्टइंडीज टीम को एक बार फिर वर्ल्ड क्रिकेट में ऊपर उठने में मदद करें।


Cricket Scorecard

Advertisement