T20 WC 2024: निकोलस पूरन ने तोड़ा क्रिस गेल का World Record, 27 रन की पारी में खेलकर रच डाला इतिहास
वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन ने शनिवार (22 जून) को अमेरिका के खिलाफ बारबाडोस के केसिंग्टन ओवल में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 राउंड मुकाबले में 12 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 27 रन की पारी खेली। इस पारी…
वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन ने शनिवार (22 जून) को अमेरिका के खिलाफ बारबाडोस के केसिंग्टन ओवल में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 राउंड मुकाबले में 12 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 27 रन की पारी खेली। इस पारी के दौरान पूरन ने खास रिकॉर्ड बना दिया।
पूरन ने एक टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। पूरन इस वर्ल्ड कप में अभी तक 17 छक्के जड़ चुके हैं। उन्होंने क्रिस गेल को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 2012 टी-20 वर्ल्ड कप में 16 छक्के जड़े थे।
बता दें कि मौजूदा वर्ल्ड कप में पूरन का प्रदर्शन शानदार रहा है और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर हैं। पूरन ने 6 पारियों में 45.40 की औसत से 227 रन बनाए हैं।
Most sixes in a T20 WC edition
17 - Nicholas Pooran (2024)
16 - Chris Gayle (2012)
15 - Marlon Samuels (2012)
15 - Shane Watson (2012)
Stats: @GedeRoshan— saurabh sharma (@cntact2saurabh) June 22, 2024
गौरतलब है कि वेस्टइंडीज ने इस मैच में अमेरिका को 9 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद अमेरिका ने 19.5 ओवर में 128 रन बनाए, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 10.5 ओवर में 1 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली।