IPL 2024: चैंपियन बनने के बाद KKR के इन दो खिलाड़ियों में आया घमंड, सरेआम उड़ाया कमिंस का मजाक
वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में जब ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने भारत को उसी के घर में हराते हुए ट्रॉफी जीती थी। इसके बाद उन्होंने कहा था कि एक बड़े क्राउड को चुप होते देखने से ज्यादा संतोषजनक कुछ नहीं है। अब जब आईपीएल 2024 के…
वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में जब ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने भारत को उसी के घर में हराते हुए ट्रॉफी जीती थी। इसके बाद उन्होंने कहा था कि एक बड़े क्राउड को चुप होते देखने से ज्यादा संतोषजनक कुछ नहीं है। अब जब आईपीएल 2024 के फाइनल में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद को हरा दिया। इसके बाद कोलकाता टीम के खिलाड़ी नितीश राणा (Nitish Rana) और सुयश शर्मा (Suyash Sharma) ने आईपीएल ट्रॉफी के साथ पोज देते हुए और मुँह पर उँगली रखते हुए कमिंस का मजाक उड़ाया है।
आईपीएल 2024 के फाइनल में कोलकाता द्वारा सनराइजर्स हैदराबाद को हराने के बाद नितीश राणा ने एक पोस्ट किया। उन्होंने पैट कमिंस का मजाक उड़ाते हुए सुयश शर्मा के साथ एक तस्वीर पोस्ट की और अपने होठों पर उंगली रखी। फाइनल में हैदराबाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.3 ओवर में 113 के स्कोर पर ढेर हो गयी थी। वहीं कोलकाता ने 10.3 ओवर में 2 विकेट खोकर और 114 रन बनाकर तीसरी बार खिताब जीत लिया। इससे पहले उन्होंने 2012 और 2014 में आईपीएल की ट्रॉफी उठाई थी।