चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पाकिस्तान से बाहर होने की संभावना पर बोले PCB चेयरमैन नकवी, कहा- सोचा भी नहीं जा रहा
पिछले कुछ दिनों से खबर आ रही थी कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगा। वहीं अब इस मेगा इवेंट की मेजबानी करने वाले बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) ने कहा है कि वह इस बारे में सोच भी…
पिछले कुछ दिनों से खबर आ रही थी कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगा। वहीं अब इस मेगा इवेंट की मेजबानी करने वाले बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) ने कहा है कि वह इस बारे में सोच भी नहीं रहे हैं कि टूर्नामेंट पाकिस्तान के बाहर आयोजित किया जाएगा।
पीसीबी चेयरमैन नकवी ने खुलासा किया कि पिछले सप्ताह दुबई में आईसीसी बैठक के इतर उनकी बीसीसीआई सचिव जय शाह से बातचीत हुई थी। उन्होंने कहा, "हां, हमने थोड़ी देर बात की और यह अच्छी थी, लेकिन क्या चर्चा हुई इसका ब्योरा देना मूर्खतापूर्ण होगा। मैं इस बारे में सोच भी नहीं रहा हूं कि हमें विश्वास है कि हम पाकिस्तान में तय समय पर चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेंगे। पीसीबी चेयरमैन ने कहा कि टूर्नामेंट की मेजबानी करने वाले कराची, लाहौर और रावलपिंडी में तीन स्टेडियमों को रेनोवेट किया जाएगा।