धोनी ने अपनी कप्तानी में टीम मीटिंग में देरी से आने वालों के लिए मुकर्रर कर रखी थी ये सजा
15 मई। भारतीय टीम के पूर्व मेंटल कंडीशनल कोच पैडी अप्टन ने अपनी किताब द बेयरफुट कोच में कई ऐसा खुलासे किए हैं जो काफी दिलचस्प है। अपनी किताब में पूर्व मेंटल कंडीशनल कोच पैडी अप्टन ने खासकर धोनी के कप्तानी के दौरान एक ऐसी दिलचस्प किस्सा को भी स्थान…
15 मई। भारतीय टीम के पूर्व मेंटल कंडीशनल कोच पैडी अप्टन ने अपनी किताब द बेयरफुट कोच में कई ऐसा खुलासे किए हैं जो काफी दिलचस्प है। अपनी किताब में पूर्व मेंटल कंडीशनल कोच पैडी अप्टन ने खासकर धोनी के कप्तानी के दौरान एक ऐसी दिलचस्प किस्सा को भी स्थान दी है जो काफी रोमांचक है।
पूर्व मेंटल कंडीशनल कोच पैडी अप्टन ने अपनी किताब में लिखा है कि जब धोनी कप्तान थे तो टीम इंडिया के खिलाड़ियों को अंदर अनुशासन हो इसके लिए उन्होंने एक फैसला लिया था। जिससे खिलाड़ी समय पर टीम मीटिंग, टीम बस और प्रैक्टिस सेशन में समय पर पहुंच सके।
धोनी ने फैसला किया था कि कोई भी खिलाड़ी देरी करेगा तो जुर्माने के तौर पर उस खिलाड़ी को 10-10 हजार रुपए देना होगा।
पूर्व मेंटल कंडीशनल कोच पैडी अप्टन ने धोनी को लेकर कहा कि उनके अंदर क्रिकेट की समझ काफी है वो एक महान कप्तान है।