PAK vs PM XI: मैट रेंशॉ ने ठोका शतक, तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक PM XI ने बनाएं 367 रन
पाकिस्तान और प्राइम मिनिस्टर इलेवन के बीच प्रैक्टिस मैच खेला जा रहा है जिसके तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक प्राइम मिनिस्टर इलेवन ने पहली इनिंग में 141 ओवर का सामना करके 4 विकेट के नुकसान पर 367 रन बना लिये हैं। मैट रेंशॉ और ब्यू वेबस्टर की जोड़ी…
Advertisement
PAK vs PM XI: मैट रेंशॉ ने ठोका शतक, तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक PM XI ने बनाएं 367 रन
पाकिस्तान और प्राइम मिनिस्टर इलेवन के बीच प्रैक्टिस मैच खेला जा रहा है जिसके तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक प्राइम मिनिस्टर इलेवन ने पहली इनिंग में 141 ओवर का सामना करके 4 विकेट के नुकसान पर 367 रन बना लिये हैं। मैट रेंशॉ और ब्यू वेबस्टर की जोड़ी मैदान पर बल्लेबाजी कर रही है। मैट रेंशॉ ने 337 गेंदों पर 136 रन बना लिए हैं। वहीं वेबस्टर 86 गेंदों पर 21 रन जोड़ चुके हैं।
पाकिस्तान के लिए खुर्रम शहजाद, अबरार अहदम, फहीम अशरफ औऱ इमाम उल हक ने एक-एक विकेट चटकाया है।