Virat Kohli का महारिकॉर्ड तोड़ देंगे सिकंदर रज़ा, सूर्यकुमार यादव से भी निकले आगे
जिम्बाब्वे और आयरलैंड (ZIM vs IRE) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है जिसका पहला मुकाबला बीते गुरुवार (7 दिसंबर) को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया था। ये एक बेहद रोमांचक मैच था जिसे जिम्बाब्वे ने अपने कप्तान सिकंदर रज़ा (Sikandar Raza) के शानदार प्रदर्शन के…
जिम्बाब्वे और आयरलैंड (ZIM vs IRE) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है जिसका पहला मुकाबला बीते गुरुवार (7 दिसंबर) को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया था। ये एक बेहद रोमांचक मैच था जिसे जिम्बाब्वे ने अपने कप्तान सिकंदर रज़ा (Sikandar Raza) के शानदार प्रदर्शन के दम पर आखिरी ओवर में जीता। इस मैच में सिकंदर रजा ने 42 गेंदों पर 65 रन ठोके और बॉलिंग करते हुए भी 3 विकेट चटकाए। सिकंदर रज़ा को अपने शानदार खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया जिसके बाद अब सिकंदर रज़ा के नाम एक और खास रिकॉर्ड हो गया है।