Asian Games 2023: हांगकांग को 68 रन से हराकर पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचा, गेंदबाज बने जीत के हीरो
Pakistan vs Hong Kong Asian Games 2023: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने मंगलवार (3 अक्टूबर) को हांग्जो के ZJUT क्रिकेट फील्ड में खेले गए एशियन गेम्स पुरुष टी-20 इंटरनेशनल 2023 के दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में हांग कांग को 68 रनों से हराकर सेमीफाइनल में अपन जगह पक्की कर ली है।
…
Pakistan vs Hong Kong Asian Games 2023: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने मंगलवार (3 अक्टूबर) को हांग्जो के ZJUT क्रिकेट फील्ड में खेले गए एशियन गेम्स पुरुष टी-20 इंटरनेशनल 2023 के दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में हांग कांग को 68 रनों से हराकर सेमीफाइनल में अपन जगह पक्की कर ली है।
इस मैच में हांगकांग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था जिसके बाद उनकी टीम ने पाकिस्तान के शुरुआती पांच विकेट महज 54 रनों तक गिरा दिये थे, लेकिन इसके बाद पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने वापसी की और 20 ओवर में 160 रन बनाए। आमेर जमाल ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 16 गेंदों पर 41 रनों की पारी खेली।
पाकिस्तान की इनिंग खत्म होने के बाद हांगकांग के सामने 161 रनों का लक्ष्य था जिसके जवाब में हांगकांग की टीम महज 18.5 ओवर ही मैदान पर टिक सकी और 92 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान के लिए खुशदिल शाह सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 4 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट झटके। खुशदिल के अलावा अराफात मिन्हास, सुफियान मुकीम और कासिम अकरम ने दो-दो विकेट हासिल किया।