एशिया कप के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम की घोषणा,2 साल बाच अचानक हुई इस खतरनाक ऑलराउंडर की वापसी
अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज औऱ एशिया कप के लिए पाकिस्तान ने 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में ऑलराउंडर फहीम अशरफ की वापसी हुई है, वहीं पहली बार तैय्यब ताहिर को मौका मिला है।
फहीम ने अपना आखिरी वनडे मैच जुलाई 2021 में खेला था। जिसके…
अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज औऱ एशिया कप के लिए पाकिस्तान ने 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में ऑलराउंडर फहीम अशरफ की वापसी हुई है, वहीं पहली बार तैय्यब ताहिर को मौका मिला है।
फहीम ने अपना आखिरी वनडे मैच जुलाई 2021 में खेला था। जिसके बाद वह चोट औऱ खराब फॉर्म के चलते टीम से बाहर हो गए थे। वहीं घरेलू क्रिकेट और एमर्जिंग एशिया कप में अच्छे प्रदर्शन के बाद तैय्यब को सिलेक्टर्स ने टीम में जगह दी है।
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच 22 से 26 अगस्त तक श्रीलंका में तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद एशिया कप में पाकिस्तान पहला मैच 30 अगस्त को नेपाल के खिलाफ मुल्तान में खेलेगी।
एशिया कप और अफगानिस्तान वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, इमाम-उल-हक, फखर जमान, इफ्तिकार अहमद, अब्दुल्ला शफीक, सऊद शकील, तैय्यब ताहिर, सलमान अली आगा, फहीम अशरफ, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, उसामा मीर, मोहम्मद वसीम जूनियर।