PAK vs ZIM 3rd ODI: पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलवायो में खेला जा रहा है जहां मेहमान टीम पाकिस्तान ने कामरान गुलाम की शतकीय पारी के दम पर 50 ओवर में 303 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिये हैं।
कामरान गुलाम ने 99 बॉल पर 10 चौके और 4 छक्के ठोककर 103 रनों की पारी खेली। वहीं अब्दुल्ला शफीक ने 68 बॉल पपर 50 रन बनाए। उनके अलावा रिज़ावन (37), सैम अयूब (31), आगा सलमान (30), और तैयब ताहिर (29) ने भी कुछ अच्छे रन जोड़े जिसके दम पर पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे के सामने 304 रनों का विशाल लक्ष्य रख दिया है।
बात करें अगर जिम्बाब्वे के गेंदबाज़ों की तो रिचर्ड नगारवा और सिकंदर रजा ने पाकिस्तान के 2-2 विकेट चटकाए। वहीं ब्लेसिंग मुजरबानी और फराज अकरम ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। यहां से ये मैच जीतने के लिए अब जिम्बाब्वे को 50 ओवर में 304 रन बनाने होंगे।
ऐसी है दोनों टीमें
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): सईम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, कामरान गुलाम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), आगा सलमान, तैय्यब ताहिर, इरफान खान, आमेर जमाल, हारिस रऊफ, फैसल अकरम, अबरार अहमद।
जिम्बाब्वे (प्लेइंग इलेवन): तादिवानाशे मारुमनी, जॉयलॉर्ड गम्बी, डायोन मायर्स, क्रेग एर्विन (कप्तान), सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, ब्रायन बेनेट, क्लाइव मदांडे (विकेटकीपर), फ़राज़ अकरम, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी।