World Cup 2023: भारत के खिलाफ मिली हार के बाद बोले पाकिस्तानी कपतान बाबर, कहा- लगातार विकेट खोना पड़ा महंगा
वर्ल्ड कप 2023 के 12वें मैच में भारत ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन और रोहित शर्मा-श्रेयस अय्यर की अर्धशतकीय पारियों की मदद से पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी। इस हार के बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने कहा कि हमने बीच में लगातार विकेट खोये। वहीं नई गेंद…
वर्ल्ड कप 2023 के 12वें मैच में भारत ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन और रोहित शर्मा-श्रेयस अय्यर की अर्धशतकीय पारियों की मदद से पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी। इस हार के बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने कहा कि हमने बीच में लगातार विकेट खोये। वहीं नई गेंद से हम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए। पाकिस्तान का एक समय स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 155 रन था, लेकिन टीम ने आखिरी 8 विकेट सिर्फ 36 रन के अंदर खो दिए।
बाबर आजम ने कहा कि, "हमने अच्छी शुरुआत की। मेरे और इमाम के बीच अच्छी साझेदारी हुई। हम (मैं और रिज़वान) सामान्य क्रिकेट खेलना चाहते थे। अचानक लगातार विकेट गिरने शुरू हो गए और एन्ड अच्छा नहीं हुआ। जिस तरह से हमने शुरुआत की, हम 280-290 का लक्ष्य रखना चाहते थे। नई गेंद से हम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए। जिस तरह से रोहित खेल रहे हैं - उन्होंने शानदार पारी खेली।"
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान 42.5 ओवरों में 191 रन के स्कोर पर सिमट गया था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत ने यह मैच 30.3 ओवर में 192 रन बनाकर मैच जीत लिया। भारत अब अपना अगला मैच 19 अक्टूबर को बांग्लादेश और पाकिस्तान अपना अगला मैच 20 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी।