ICC सूत्रों से मिली जानकारी, विश्व कप 2023 में इन दो मैदान पर हो सकते हैं पाकिस्तान के मैच
WC 2023: भारत में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान की टीम अपना ज्यादातर मैच चेन्नई और कोलकाता में खेल सकती हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) के सूत्रों ने बताया कि भारत के पहले दौरों में पाकिस्तान की टीम ने इन दो मैदान पर सबसे ज्यादा सुरक्षित…
WC 2023: भारत में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान की टीम अपना ज्यादातर मैच चेन्नई और कोलकाता में खेल सकती हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) के सूत्रों ने बताया कि भारत के पहले दौरों में पाकिस्तान की टीम ने इन दो मैदान पर सबसे ज्यादा सुरक्षित महसूस किया था।
विश्व कप की 5 अक्टूबर से शुरू होने की संभावना है। इसमें खेले जाने वाले 46 मैचों को देश के 12 शहरों में आयोजित किए जाने की संभावना है, जिसमें अहमदाबाद, लखनऊ, मुंबई, राजकोट, बैंगलोर, दिल्ली, इंदौर, गुहाटी और हैदराबाद शामिल है।
आईसीसी के सूत्र ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान के खिलाड़ी 2016 में हुए टी20 विश्व कप के दौरान भारत के खिलाफ कोलकता में मैच के दौरान सुरक्षा को लेकर खुश दिखे थे। वहीं, चेन्नई पाकिस्तान के लिए यादगार मैदान है।