T20 WC 2024: पैट कमिंस ने लगातार 2 हैट्रिक लेकर रचा इतिहास, ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने रविवार (23 जून) को सेंट विसेंट के अर्नोस वले ग्राउंड में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। कमिंस ने 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर अफगानी कप्तान राशिद खान को आउट किया और…
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने रविवार (23 जून) को सेंट विसेंट के अर्नोस वले ग्राउंड में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। कमिंस ने 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर अफगानी कप्तान राशिद खान को आउट किया और फिर 20वें ओवर की पहली गेंद पर करीम जनत और दूसरी गेंद पर गुलबदीन नायब को अपना शिकार बनाकर लगातार दूसरी हैट्रिक की।
कमिंस दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप इतिहास में दो हैट्रिक लिए हैं। इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ हुए सुपर 8 राउंड के पहले मैच में भी हैट्रिक चटकाई थी।
कमिंस ने अपने कोटे के चार ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट लिए।
हालांकि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान के हाथों 21 रन से हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद अफगानिस्तान ने 6 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया 19.2 ओवर में 127 रन पर ऑलआउट हो गई।
A Champion Cricketer!#T20WorldCup #AUSvAFG #Australia #PatCummins pic.twitter.com/7A3yykGhTP
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) June 23, 2024