अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट लेकर रचा इतिहास, एक टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने
भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने शनिवार (22 जून) को बांग्लादेश के खिलाफ एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 राउंड के मुकाबले में अपने कोटे के चार ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट चटकाए। उन्होंने महमादुल्लाह औऱ जाकेर अली…
भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने शनिवार (22 जून) को बांग्लादेश के खिलाफ एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 राउंड के मुकाबले में अपने कोटे के चार ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट चटकाए। उन्होंने महमादुल्लाह औऱ जाकेर अली को अपना शिकार बनाया।
इस मुकाबले के साथ ही अर्शदीप 5 मैच में 12 विकेट हो गए हैं औ वह एक टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं।
इससे पहले 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में आरपी सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 12 विकेट लिए थे।
Most Wickets for In a T20 World Cup Tournament
12 - RP Singh (2007)
12 - Arshdeep (2024)*
11 - R Ashwin (2014)
10 - Irfan (2007)
10 - Nehra (2010)
10 - A Mishra (2014)
10 - Arshdeep (2022)
10 - Bumrah (2024)* pic.twitter.com/xE9T9bAGLt— CricBeat (@Cric_beat) June 22, 2024
इसके अलावा भारत के लिए टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने के मामले में अर्शदीप संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। अर्शदीप के 11 पारियों में 22 विकेट हो गए हैं, उनके अलावा जडेजा ने 26 पारियों में 22 विकेट चटकाए हैं। 32 विकेट के साथ रविचंद्रन अश्विन पहले स्थान पर हैं।
Most Wickets for In T20 World Cup (Inngs)
— CricBeat (@Cric_beat) June 22, 2024
32 - R Ashwin (24)
22 - Arshdeep (11)*
22 - R Jadeja (26)
21 - Bumrah (15)
21 - Hardik (18)