LPL 2024: निसांका ने रच दिया इतिहास, खेल डाली टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे बड़ी पारी
लंका प्रीमियर लीग, 2024 (Lanka Premier League, 2024) के 11वें मैच में जाफना किंग्स के पथुम निसांका (Pathum Nissanka) ने कैंडी फाल्कंस के खिलाफ शतक जड़कर इतिहास रच दिया। उन्होंने टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेल दी। उनसे पहले इस लीग में सबसे बड़ी पारी लॉरी इवांस के…
Advertisement
LPL 2024: निसांका ने रच दिया इतिहास, खेल डाली टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे बड़ी पारी
लंका प्रीमियर लीग, 2024 (Lanka Premier League, 2024) के 11वें मैच में जाफना किंग्स के पथुम निसांका (Pathum Nissanka) ने कैंडी फाल्कंस के खिलाफ शतक जड़कर इतिहास रच दिया। उन्होंने टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेल दी। उनसे पहले इस लीग में सबसे बड़ी पारी लॉरी इवांस के नाम थी जो उन्होंने 2020 में टूर्नामेंट के पहले एडिशन में जाफना के खिलाफ बनाया था। हालांकि निसांका का ये शतक बेकार चला गया क्योंकि कैंडी 7 विकेट से मैच जीत गया।