PCB इस पूर्व कीवी क्रिकेटर को बना सकती है हेड कोच
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक न्यूज़ीलैंड टीम के मौजूदा बल्लेबाजी कोच ल्यूक रोंची (Luke Ronchi) से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने मेंस टीम के हेड कोच का पद संभालने की पेशकश की है। रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि पूर्व खिलाड़ी क्रमशः शेन वॉटसन, माइक हेसन…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक न्यूज़ीलैंड टीम के मौजूदा बल्लेबाजी कोच ल्यूक रोंची (Luke Ronchi) से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने मेंस टीम के हेड कोच का पद संभालने की पेशकश की है। रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि पूर्व खिलाड़ी क्रमशः शेन वॉटसन, माइक हेसन और डैरेन सैमी ने पाकिस्तान टीम के नए हेड कोच की भूमिका निभाने के लिए मना कर चुके हैं।
रिपोर्टों में यह भी बताया गया है कि ल्यूक रोंची ने अभी तक पीसीबी के प्रस्ताव का जवाब नहीं दिया है। उन्होंने इस प्रस्ताव पर फैसला लेने के कुछ समय मांगा है। पाकिस्तान अगले महीने घरेलू मैदान पर न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलेगी। सीरीज की शुरुआत 18 अप्रैल से हो रही है। पिछले कुछ महीनों में पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप झेलना पड़ा था। इसके बाद उन्हें कीवी टीम के हाथों 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 4-1 से हार झेलनी पड़ी थी।