T20 World Cup 2023:टीम इंडिया को झटका, ऑस्ट्रलिया के खिलाफ सेमीफाइनल से बाहर हुई ये स्टार खिलाड़ी
भारतीय ऑलराउंडर पूजा वस्त्रकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में होने वाले महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले से बाहर हो गई है। वस्त्रकर बीमार होने के कारण इस महत्वपूर्ण मुकाबले में नहीं खेल पाएंगी। उनकी जगह स्नेह राणा को टीम में शामिल किया गया है।
…
भारतीय ऑलराउंडर पूजा वस्त्रकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में होने वाले महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले से बाहर हो गई है। वस्त्रकर बीमार होने के कारण इस महत्वपूर्ण मुकाबले में नहीं खेल पाएंगी। उनकी जगह स्नेह राणा को टीम में शामिल किया गया है।
इसके अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर के खेलने को लेकर संशय बना हुआ है। अगर हरमनप्रीत बाहर होती हैं तो स्मृति मंधाना टीम की कप्तानी कर सकसी है। हरमनप्रीत का प्रदर्शन अब तक काफी निराशाजनकर रहा है। 4 पारियों में उन्होंने 66 रन बनाए हैं, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 33 रन रहा है।
इसके अलावा वस्त्रकर भी चार मैच में सिर्फ 2 विकेट ही ले पाई हैं।