ICC मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की प्राइज मनी का हुआ खुलासा, जानें विजेता और रनर अप टीम को कितने करोड़ मिलेंगे
वनडे वर्ल्ड कप 2023 की प्राइज मनी की घोषणा आज आईसीसी ने कर दी है। वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को 33.18 करोड़ रुपये और रनरअप को 16.59 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को 6.63 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। वहीं ग्रुप स्टेज से जो टीमें…
वनडे वर्ल्ड कप 2023 की प्राइज मनी की घोषणा आज आईसीसी ने कर दी है। वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को 33.18 करोड़ रुपये और रनरअप को 16.59 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को 6.63 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। वहीं ग्रुप स्टेज से जो टीमें आगे नहीं पहुंच पाएगी, उन्हें 82.94 लाख रुपये दिए जाएंगे। इसके साथ ही ग्रुप में एक मैच जीतने पर टीम को 33.17 लाख रुपये मिलेंगे।
वर्ल्ड कप 2023 में कुल 48 मैच 10 मैदानों पर खेले जाएंगे। मेगा टूर्नामेंट की शुरुआत डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और रनरअप न्यूज़ीलैंड के मैच के साथ शुरू होगी। भारतीय टीम की बात की जाए तो टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया को खेलेगी। दोनों ही टीमों ने मेगा इवेंट के लिए अपनी-अपनी टीमों की घोषणा कर दी है।