Advertisement

ICC मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की प्राइज मनी का हुआ खुलासा, विजेता टीम को मिलेंगे इतने करोड़ रुपये

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने जा रही है और फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap September 22, 2023 • 18:15 PM
ICC मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की प्राइज मनी का हुआ खुलासा, विजेता टीम को मिलेंगे इतने करोड़ रुपये
ICC मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की प्राइज मनी का हुआ खुलासा, विजेता टीम को मिलेंगे इतने करोड़ रुपये (Image Source: Google)
Advertisement

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने जा रही है और फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा। ऐसे में आईसीसी ने वर्ल्ड कप की प्राइज मनी की आज घोषणा कर दी है। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के विनर को कुल 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर के पुरस्कार पूल में से 4 मिलियन अमेरिकी डॉलर दिए जाएंगे।

रनर अप को प्राइज मनी के तौर पर 2 मिलियन अमेरिकी डॉलर मिलेंगे। ग्रुप स्टेज में सभी 10 टीमें राउंड रॉबिन फॉर्मेट में एक-दूसरे के खिलाफ भिड़ेंगी, जिसमें प्वाइंट्स टेबल में टॉप चार पर रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। ग्रुप स्टेज गेम जीतने पर भी प्राइज मनी मिलती है। टीमों को प्रत्येक जीत पर 40,000 अमेरिकी डॉलर मिलेंगे। ग्रुप स्टेज के अंत में, जो टीमें नॉकआउट में पहुंचने में फेल हो जाएंगी, उनमें से प्रत्येक को 100,000 अमेरिकी डॉलर दिए जाएंगे।

Trending


इस बार का वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को भारतीय रुपयों में 33.18 करोड़ रुपये और रनरअप को 16.59 करोड़ रुपये मिलेंगे। सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को 6.63 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिलेगी। वहीं ग्रुप स्टेज से जो टीमें आगे नहीं पहुंच पाएगी, उन्हें 82.94 लाख रुपये मिलेंगे। इसके साथ ही ग्रुप में एक मैच जीतने पर टीम को 33.17 लाख रुपये मिलेंगे। 

वर्ल्ड कप 2023 में कुल 48 मैच 10 स्थानों पर खेले जानें वाले है। मेगा टूर्नामेंट की शुरुआत डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और रनरअप न्यूज़ीलैंड के मैच के साथ शुरू होगी। वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले प्रत्येक टीम दो-दो प्रैक्टिस मैच खेलेगी। भारतीय टीम की बात की  जाए तो टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया को खेलेगी। दोनों ही टीमों ने मेगा इवेंट के लिए अपनी-अपनी टीमों की घोषणा कर दी है। 

ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड: पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश इंगलिस (विकेटकीपर), ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, एडम ज़ाम्पा, मिचेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड, सीन एबॉट, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस , एश्टन एगर। 

Also Read: Live Score

भारत का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव। 


Cricket Scorecard

Advertisement