PSL 2023: पोलार्ड ने खेली अर्धशतकीय पारी, लाहौर कलंदर्स के सामने 161 रनों का लक्ष्य
PSL 2023: पाकिस्तान सुपर लीग 2023 के पहले एलिमिनेटर मुकाबले में मुल्तान सुल्तान की टीम ने लाहौर कलंदर्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर 5 विकेट पर 160 रनों का स्कोर खड़ा किया। उस्मान खान (29 रन) और कप्तान मोहम्मद रिजवान (33 रन) ने टीम को अच्छी…
PSL 2023: पाकिस्तान सुपर लीग 2023 के पहले एलिमिनेटर मुकाबले में मुल्तान सुल्तान की टीम ने लाहौर कलंदर्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर 5 विकेट पर 160 रनों का स्कोर खड़ा किया। उस्मान खान (29 रन) और कप्तान मोहम्मद रिजवान (33 रन) ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी की। जिसके बाद किरोन पोलार्ड ने 34 गेंदों में 57 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचने में मदद की। वहीं, आखिरी के ओवरों में टिम डेविड ने 1 चौका और 1 छक्का के बदौलत 15 गेंद में 22 रन बनाए।
लाहौर कलंदर्स के लिए हारिस राउफ ने 4 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट चटकाए। वहीं, ज़मान खान और राशिद खान को एक-एक विकेट मिले।