PSL 2024: कराची ने लाहौर को 3 विकेट से हराते हुए अपनी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को रखा जिंदा
पाकिस्तान सुपर लीग, 2024 के 26वें मैच में कराची किंग्स (Karachi Kings) ने लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) को 3 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ कराची ने अपनी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है। वहीं लाहौर पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुका हैं।
लाहौर…
पाकिस्तान सुपर लीग, 2024 के 26वें मैच में कराची किंग्स (Karachi Kings) ने लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) को 3 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ कराची ने अपनी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है। वहीं लाहौर पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुका हैं।
लाहौर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 177 रन बनाये। टीम की तरफ से अब्दुल्ला शफीक ने 55(39) और फखर जमान ने 54(35) रन की अर्धशतकीय पारियां खेली। डेविड विसे और सिकंदर रज़ा ने क्रमशः 24(9)*, 22(16)* रन बनाये। कराची की तरफ से जाहिद महमूद ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कराची की टीम ने मैचों को 20 ओवर में 7 विकेट खोकर और 179 रन बनाकर जीत लिया। टीम की तरफ से जेम्स विंस ने 42(27), टिम सीफर्ट ने 36(33), इरफान खान ने 35(16) और शोएब मलिक ने 27(17)* रनों की पारियां खेली। लाहौर की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट तैयब अब्बास ने झटके।
लाहौर कलंदर्स की प्लेइंग इलेवन: फखर जमान, मिर्जा ताहिर बेग, अब्दुल्ला शफीक, शाई होप (विकेटकीपर), शाहीन अफरीदी (कप्तान), सिकंदर रज़ा, अहसान भट्टी, डेविड विसे, जहांदाद खान, तैयब अब्बास, जमान खान।
कराची किंग्स की प्लेइंग इलेवन: शान मसूद (कप्तान), टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), जेम्स विंस, शोएब मलिक, कायरन पोलार्ड, इरफान खान, अनवर अली, हसन अली, अराफात मिन्हास, जाहिद महमूद, ब्लेसिंग मुजाराबानी।