MI vs PBKS: पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को दिया 136 रनों का लक्ष्य, पोलार्ड-बुमराह ने किया कमाल

Punjab kings set 136 runs target for Mumbai Indians
पंजाब किंग्स ने आबू धाबी में खेले जा रहे आईपीएल 2021 के 42वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 136 रनों का लक्ष्य दिया। पंजाब के लिए एडन मार्करम ने सबसे ज्यादा 42 रनों की पारी खेली। इसके अलावा दीपक हुड्डा ने 28 और केएल राहुल ने 21 रन बनाए।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब को 36 रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा। इसके बाद अगले 12 रन में तीन विकेट और गिर गए। इसके बाद मार्करम ने हुड्डा के साथ मिलकर पारी को संभाला औऱ पांचवें विकेट के लिए 61 रन जोड़े। जिसके चलते पंजाब ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए।
मुंबई के लिए कीरोन पोलार्ड और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट, वहीं राहुल चाहर और क्रुणाल पांड्या ने 1-1 विकेट चटकाया।
Latest Cricket News In Hindi