IPL 2021: केएल राहुल की तूफानी पारी, पंजाब किंग्स ने आरसीबी को दिया 180 रनों का लक्ष्य
पंजाब किंग्स ने यहां के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार को जारी आईपीएल के 14वें सीजन के 26वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ पांच विकेट पर 179 रनों का मजबूत स्कोर बना लिया।
पंजाब के लिए कप्तान केएल राहुल ने 57 गेंदों पर सात चौके और पांच छक्के की…
पंजाब किंग्स ने यहां के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार को जारी आईपीएल के 14वें सीजन के 26वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ पांच विकेट पर 179 रनों का मजबूत स्कोर बना लिया।
पंजाब के लिए कप्तान केएल राहुल ने 57 गेंदों पर सात चौके और पांच छक्के की मदद से 91 रनों की सर्वाधिक नाबाद पारी खेली। उनके अलावा क्रिस गेल ने 24 गेंदों पर छह चौके और दो छक्के की बदौलत 46 रन बनाए। हरप्रीत बरार ने नाबाद 25 रन बनाए।
बेंगलोर की की ओर काइल जेमिसन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दो विकेट लिए। उनके अलावा डेनियन सैम्स, युजवेंद्र चहल और शाहबाज अहमद ने एक-एक विकेट चटकाए।