T20 WC 2024:विराट कोहली का World Record तोड़ने के करीब अफगानी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज, 39 रन बनाते ही रच देंगे इतिहास
अफगानिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज के पास गुरुवार (27 जून) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में खास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
गुरबाज अगर इस मैच में 39 रन बना लेते हैं तो…
अफगानिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज के पास गुरुवार (27 जून) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में खास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
गुरबाज अगर इस मैच में 39 रन बना लेते हैं तो एक टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। गुरबाज ने मौजूदा वर्ल्ड कप में 7 पारियों में 40.14 की औसत से 281 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से तीन अर्धशतक आए हैं।
बता दें कि एक टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड फिलहाल विराट कोहली के नाम है। कोहली ने 2014 वर्ल्ड कप में 6 पारियों में 106.33 की औसत से 319 रन बनाए थे। जिसमें उन्होंने चार अर्धशतक जड़े थे।
गौरतलब है गुरबाज ने अफगानिस्तान को पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम रोल निभाया। बांग्लादेश के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में वह अफगानिस्तान की तरफ से टॉप स्कोरर रहे।