राहुल द्रविड़ को दोबारा हेड कोच बनाये जानें पर गंभीर ने जाहिर की अपनी प्रतिक्रिया, कहा- यह भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बुधवार, 29 नवंबर को घोषणा की कि भारत की मेंस टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) अपनी भूमिका में बने रहेंगे। यह बताया गया कि द्रविड़ भारतीय टीम के व्यस्त कार्यक्रम के कारण अपना कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाने के इच्छुक नहीं थे, लेकिन बीसीसीआई के…
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बुधवार, 29 नवंबर को घोषणा की कि भारत की मेंस टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) अपनी भूमिका में बने रहेंगे। यह बताया गया कि द्रविड़ भारतीय टीम के व्यस्त कार्यक्रम के कारण अपना कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाने के इच्छुक नहीं थे, लेकिन बीसीसीआई के अनुरोध पर यह भूमिका निभाने के लिए सहमत हो गए। अब इस चीज पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा है कि यह भारत के लिए अच्छी बात है कि उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले अपना कोच नहीं बदलना पड़ेगा। आपको बता दे कि अगले साल टी20 वर्ल्ड कप संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाएगा।