इंग्लैंड के खिलाफ द्रविड़-रोहित इस यंग स्टार को नहीं देना चाहते थे मौका, अगरकर ने किया मजबूर
भारत ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खत्म हुई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 4-1 से जीत ली थी। इस सीरीज में भारत की तरफ से कुछ सीनियर खिलाड़ी गैरहाजिर रहे। इस वजह से मैनेजमेंट ने सरफराज खान, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, आकाश दीप और ध्रुव जुरेल को डेब्यू…
भारत ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खत्म हुई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 4-1 से जीत ली थी। इस सीरीज में भारत की तरफ से कुछ सीनियर खिलाड़ी गैरहाजिर रहे। इस वजह से मैनेजमेंट ने सरफराज खान, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, आकाश दीप और ध्रुव जुरेल को डेब्यू करने का मौका दिया और सभी ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी। लेकिन, अब यह पता चला है कि इनमें से कुछ डेब्यू मुख्य कोच राहुल द्रविड़ या कप्तान रोहित शर्मा की ओर से नहीं हुए। इसके बजाय, यह मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ही थे जिन्होंने टीम मैनेजमेंट को इनमें से कुछ खिलाड़ियों को चुनने के लिए प्रेरित किया। एक रिपोर्ट के मुताबिक, अगरकर ने ही कोच द्रविड़ और कप्तान रोहित को विकेटकीपर के लिए ध्रुव जुरेल का नाम सुझाया था।