अश्विन ने गायकवाड़ की जमकर तारीफ की, कहा- उनकी बल्लेबाजी देखने के लिए पैसे भी देने के लिए तैयार हूँ
अनुभवी रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की तारीफ करते हुए कहा है कि वह बल्लेबाज को खेलते देखने के लिए पैसे भी दे सकते हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज गायकवाड़ इस समय आयरलैंड दौरे पर खेली जा रही तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल का हिस्सा है।…
अनुभवी रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की तारीफ करते हुए कहा है कि वह बल्लेबाज को खेलते देखने के लिए पैसे भी दे सकते हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज गायकवाड़ इस समय आयरलैंड दौरे पर खेली जा रही तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल का हिस्सा है। भारत ने पहला मैच DLS नियम के तहत 2 रन से जीत लिया था।
ऋतुराज वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज है। वह प्रभु देवा के डांस मूव्स की तरह ही सुंदर हैं, उनका जन्म बल्लेबाजी को आसान बनाने के लिए हुआ है - अगर कोई मुझसे उन्हें पूरे दिन नेट्स पर बल्लेबाजी करते देखने के लिए पे करने के लिए कहता है, तो जाहिर है मैं उन्हें देखने के लिए पे करूंगा।" गायकवाड़ ने टी20 इंटरनेशनल में अपना डेब्यू 2021 में किया था उसके बाद से अब तक उन्होंने इस फॉर्मेट में 10 मैच खेले है और 123.2 के स्ट्राइक रेट से 154 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक जड़ा है। वहीं वनडे में उन्होंने 2022 में डेब्यू किया है और अभी तक मात्र 2 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 19 रन बनाये है।