
31 मई, (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को तमिलनाडु प्रीमियर लीग के अगले सीजन के लिए डिंडीगुल ड्रेगन की टीम का कप्तान बनाया गया है। इस सीजन ने अश्विन के साथ किसी और खिलाड़ी को भी कप्तान बना सकती है। क्योंकि उनके पूरे टूर्नामेंट में खेलने की उम्मीद बहुत कम है।
PHOTOS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2018 की शुरुआत 11 जुलाई को होगी और इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के दौरे पर होगी। जिसके लिए अश्विन का टीम इंडिया में चुना लगभग पक्का है। इसके चलते अश्विन को टीएनपीएल बीच में ही छोड़कर जाना पड़ेगा।
अश्विन की गैरमौजूदगी में एन.जगदीशन डिंडीगुल ड्रेगन की टीम की कप्तानी करेंगे। जगदीशन इस लीग के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं। वह इंडियन प्रीमियर लीग 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स की भी टीम का हिस्सा थे। हालांकि उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला।