आईसीसी ने रविंद्र जडेजा पर लगाया जुर्माना, आर्टिकल 2.20 का पाया दोषी
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला भारतीय टीम ने एक पारी और 132 रनों से जीतकर अपने नाम कर लिया है। इस मैच में रविंद्र जडेजा ने 7 विकेट और 70 रन बनाए। हालांकि इसके बावजूद उन्हें एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, आईसीसी ने रविंद्र जडेजा को आईसीसी आचार…
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला भारतीय टीम ने एक पारी और 132 रनों से जीतकर अपने नाम कर लिया है। इस मैच में रविंद्र जडेजा ने 7 विकेट और 70 रन बनाए। हालांकि इसके बावजूद उन्हें एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, आईसीसी ने रविंद्र जडेजा को आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया है।
रवींद्र जडेजा को आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.20 का उल्लंघन करते पाया गया, जो खेल भावना के विपरीत आचरण प्रदर्शित करने से संबंधित है।
बता दें कि जडेजा से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें वह अपनी उंगली में कोई क्रीम लगाते नज़र आए थे। इस घटना को ऑस्ट्रेलिया की मीडिया ने बॉल टेम्परिंग से जोड़ा था। जडेजा के नाम कुछ डिमेंरिट्स पॉइंट्स भी लगे हैं।