WATCH:रायडू बोले सिद्धू 'गिरगिट', जवाब में सिद्धू ने भी दे डाली तगड़ी लाइन!
आईपीएल 2025 में कमेंट्री कर रहे अंबाती रायडू अपने तीखे तेवरों की वजह से फिर चर्चा में हैं। संजय बांगड़ से बहस के बाद अब उन्होंने लाइव टीवी पर नवजोत सिंह सिद्धू से भी पंगा ले लिया। रायडू ने सिद्धू को टीम बदलने वाला कह दिया, तो जवाब में सिद्धू…
Advertisement
WATCH:रायडू बोले सिद्धू 'गिरगिट', जवाब में सिद्धू ने भी दे डाली तगड़ी लाइन!
आईपीएल 2025 में कमेंट्री कर रहे अंबाती रायडू अपने तीखे तेवरों की वजह से फिर चर्चा में हैं। संजय बांगड़ से बहस के बाद अब उन्होंने लाइव टीवी पर नवजोत सिंह सिद्धू से भी पंगा ले लिया। रायडू ने सिद्धू को टीम बदलने वाला कह दिया, तो जवाब में सिद्धू ने भी करारा तंज कस दिया – "गिरगिट तो तुम्हारे आराध्य हैं।" वहीं, इसी मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई को हराकर 219 रन डिफेंड किए, प्रियांश आर्य ने जड़ा शतक।