'10 सालों की मेहनत लाई रंग', प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद रिंकू सिंह ने खोला दिल
भारत ने डबलिन में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भी आयरलैंड को 33 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 3 मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज पर 2-0 से अपना कब्ज़ा जमा लिया और अब आयरलैंड पर अपनी ही धरती पर क्लीन स्वीप होने का…
भारत ने डबलिन में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भी आयरलैंड को 33 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 3 मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज पर 2-0 से अपना कब्ज़ा जमा लिया और अब आयरलैंड पर अपनी ही धरती पर क्लीन स्वीप होने का खतरा मंडरा रहा है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए और जब आयरलैंड की टीम इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो वो शुरू से ही मैच में पिछड़े हुए नजर आए और अंत में कुल मिलाकर आयरलैंड की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 152 रन ही बना पाई और इस तरह भारत ने 33 रनों से मैच जीत लिया।