जसप्रीत बुमराह ने बनाया अनोखा World Record, टी-20 इंटरनेशनल में ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बने
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने रविवार (20 अगस्त) को आयरलैंड के खिलाफ डबलिन में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। बुमराह ने अपने कोटे के चार ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट लिए, इस दौरान उन्होंने एक ओवर मेडन…
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने रविवार (20 अगस्त) को आयरलैंड के खिलाफ डबलिन में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। बुमराह ने अपने कोटे के चार ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट लिए, इस दौरान उन्होंने एक ओवर मेडन डाला।
बुमराह पुरुष टी-20 इंटरनेशनल में सबसे मेडन ओवर डालने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके करियर का यह दसवां मेडन ओवर है। इस मामले में उन्होंने भुवनेश्वर कुमार का बराबरी की, जो अभी तक अपने करियर में 10 मेडन ओवर डाल चुके हैं।
बता दें कि इस सीरीज से करीब एक साल बाद बुमराह ने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है। वह चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे थे। इस सीरीज में टीम की कप्तानी कर रहे बुमराह का प्रदर्शन शानदार रहा है। पहले दो मैच में उन्होंने 4 विकेट हासिल किए हैं। भारतीय टीम तीन मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुके हैं।
Most maidens by pacers in men's T20Is:
10 - Jasprit Bumrah
10 - Bhuvneshwar Kumar#IREvIND pic.twitter.com/HyQgjTfAYw— Kausthub Gudipati (@kaustats) August 21, 2023