रियान पराग ने 278.57 की स्ट्राईक रेट से ठोका तूफानी पचास, 14 गेंदों में ठोक डाले 68 रन

रियान पराग ने बुधवार (28 दिसंबर) को हैदराबाद के खिलाफ राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी 2022-23 के मुकाबले में तूफानी अर्धशतक जड़ा। पराग ने दूसरी पारी में 278.57 की स्ट्राईक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों में 78 रन की पारी खेली। पराग ने सिर्फ 19 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
इस अर्धशतकीय पारी के दौरान पराग ने 8 चौके (32 रन) औऱ 6 छक्के (36 रन) जड़े। यानी उन्होंने 68 रन 14 गेंदों में सिर्फ चौकों-छक्कों से बनाए।
इस मुकाबले की पहली पारी में पराग 19 गेंदों में सिर्फ 10 रन बना पाए थे। हालांकि गेंदबाजी में कमाल करते हुए उन्होंने पहली पारी में 48 रन देकर 4 विकेट हासिल किए।