Oct.12 - क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा बने पापा, शेयर की पत्नी शीतल और बेटे की फोटो

क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा पिता बन गए हैं और उनकी पत्नी शीतल ने बेटे को जन्म दिया है। उथप्पा ने अपनी इस खुशी का इजहार सोशल मीडिया पर किया है और पत्नी और बच्चे के साथ तस्वीर शेयर की है। उथप्पा ने ट्विटर पर अपने बेटे का नामकरण भी कर दिया है और उसे 'निएल नोलन उथप्पा' नाम दिया है।