रोहित और अय्यर को लेकर बोला यह दिग्गज क्रिकेटर कहा- उम्मीद है कि वो तीसरे टेस्ट में स्कोर करेंगे
भारत ने इंग्लैंड को 5 मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में 106 रन से हरा दिया था। इसी के साथ उन्होंने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। हालांकि भारतीय टीम के लिए चिंता का कारण कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का रन ना बना पाना है। वो इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच में 14(41) और 13(21) रन की सस्ती पारियां खेलकर आउट हो गए थे। वो पहले टेस्ट मैच और साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में ज्यादा रन नहीं बना पाए थे। ऐसे में भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) को लगता है कि रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में 15 फरवरी से शुरू होने वाले आगामी तीसरे टेस्ट में फॉर्म में वापसी कर लेंगे।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi