भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ त्रिनिदाद में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन पहली पारी में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रोहित ने अपनी पारी के दौरान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 2000 रन पूरे कर लिए हैं। ऐसा करने वाले रोहित भारत के पहले और दुनिया के नौंवे खिलाड़ी बने हैं।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में इंग्लैंड के जो रूट पहले नंबर पर हैं। इसके बाद मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स,बाबर आजम,ट्रेविस हेड,उस्मान ख्वाजा और दिमुथ करुणारत्ने हैं।
खबर लिखे जाने तक रोहित पहली पारी में अपना अर्धशतक पूरा कर चुके हैं।
वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दो मैच की सीरीज में भारतीय टीम फिलहाल 1-0 से आगे है।
भारत के लिए इस मुकाबले में तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने डेब्यू किया है। उन्हें शार्दुल ठाकुर की जगह टीम में मौका मिला है, जो पूरी तरह फिट नहीं होने के कारण इस मैच से बाहर हो गए हैं।
टीमें इस प्रकार हैं
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जड़ेजा, इशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज।
वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), टेगेनरीन चंद्रपॉल, किर्क मैकेंजी, जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक अथानाज़, जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, केमर रोच, जोमेल वारिकन, शैनन गेब्रियल।
Rohit Sharma Completes 2000 WTC Runs!#Cricket #WIvIND #IndianCricket #TeamIndia #RohitSharma pic.twitter.com/d1pzudvfZP
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) July 20, 2023