रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। रोहित की कप्तानी में यह भारत का 18वां टेस्ट मैच है, जिसमें 12वीं जीत मिली है।
टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान 18 मैच के बाद सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में रोहित संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इस लिस्ट में एमएस धोनी, बेन स्टोक्स, फाफ डु प्लेसिस औऱ , बिल वुडफुल, माइकल वॉन और माइक ब्रियरली की बराबकी की है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर लिंडसे हैसेट (14 जीत) औऱ दूसरे नंबर पर स्टीव वॉ (13 जीत) हैं।
95 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 17,2 ओवर में 3 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। जिसमें यशस्वी जायसवाल ने 45 गेंदों में 51 रन और विराट कोहली ने 47 गेंदों में नाबाद 29 रन बनाए। इसस पहले बांग्लादेश दूसरी पारी में 146 रन पर ऑलआउट हुई थी।
गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद बांग्लादेश टीम पहली पारी में 233 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इसके जवाब में भारत ने रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाजी करते हुए 34.4 ओर में 9 विकेट के नुकसान पर 285 रन बनाकर पहली पारी में 52 रन की अहम बढ़त हासिल की थी।
Only 2 captains in Test history had more win than Rohit after 18 games.
— The Cricket Panda (@TheCricketPanda) October 1, 2024
14: Lindsay Hassett
13: Steve Waugh
12: Rohit Sharma*
12: MS Dhoni
12: Ben Stokes
12: Faf du Plessis
12: Bill Woodfull
12: Michael Vaughan
12: Mike Brearley