बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैच सीरीज में शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। दोनों मुकाबलों को मिलाकर अश्विन ने 11 विकेट हासिल किए औऱ पहले टेस्ट मैच में शतक लगाते हुए 113 रन की पारी खेल थी। अश्विन ने दूसरे टेस्ट में पहली पारी मे 2 औऱ दूसरी पारी मे 3 विकेट लिए।
अश्विन अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। यह 11वीं बार है जब उन्हें यह अवॉर्ड मिला है। उन्होंने इस मामले में टेस्ट क्रिकेट के सबसे सफल गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन की बराबरी की है। बता दें कि अश्विन ने मुरलीधरन के मुकाबले अभी 21 सीरीज कम खेली हैं।
95 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 17,2 ओवर में 3 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। जिसमें यशस्वी जायसवाल ने 45 गेंदों में 51 रन और विराट कोहली ने 47 गेंदों में नाबाद 29 रन बनाए। इसस पहले बांग्लादेश दूसरी पारी में 146 रन पर ऑलआउट हुई थी।
गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद बांग्लादेश टीम पहली पारी में 233 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इसके जवाब में भारत ने रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाजी करते हुए 34.4 ओर में 9 विकेट के नुकसान पर 285 रन बनाकर पहली पारी में 52 रन की अहम बढ़त हासिल की थी।
Legend!#INDvBAN #India #RavichandranAshwin #Ashwin pic.twitter.com/ZHJZBqPrGX
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 1, 2024