भारत के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शानदार अर्धशतक लगाया। 22 साल के जायसवाल ने पहली पारी में 51 गेंदों में 72 रन औऱ दूसरी पारी मे 45 गेंदों में 51 रन की पारी खेली। वह दोनों ही पारियों में भारतीय टीम के टॉप स्कोरर रहे औऱ उन्हें इसके लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
92 साल के इतिहास में भारत के लिए 22 साल की उम्र में एक टेस्ट की दोनों पारियों में टॉप स्कोरर रहने वाले वह तीसरे खिलाड़ी बने हैं। जायसवाल ने पहली बार ऐसा किया है, उनसे पहले इस लिस्ट में सुनील गावस्कर (3) और लाला अमरनाथ (1) जैसे दिग्गज शामिल हैं।
95 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 17,2 ओवर में 3 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। जायसवाल के अलावा विराट कोहली ने 47 गेंदों में नाबाद 29 रन बनाए। इसस पहले बांग्लादेश दूसरी पारी में 146 रन पर ऑलआउट हुई थी।
गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद बांग्लादेश टीम पहली पारी में 233 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इसके जवाब में भारत ने रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाजी करते हुए 34.4 ओर में 9 विकेट के नुकसान पर 285 रन बनाकर पहली पारी में 52 रन की अहम बढ़त हासिल की थी।
Top Scoring in both innings for India at Age 22
— The Cricket Panda (@TheCricketPanda) October 1, 2024
3 times: Sunil Gavaskar
1 time: Lala Amarnath
1 time: Yashasvi Jaiswal*