रोहित शर्मा ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड,T20I में ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बने
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार (2 अप्रैल) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आईपीएल 2023 के पांचवें मुकाबले में मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया। बतौर कप्तान रोहित का यह 200वां टी-20 मैच है।
रोहित टी-20 में बतौर कप्तान 200 या उससे ज्यादा मैच खेलने वाले…
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार (2 अप्रैल) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आईपीएल 2023 के पांचवें मुकाबले में मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया। बतौर कप्तान रोहित का यह 200वां टी-20 मैच है।
रोहित टी-20 में बतौर कप्तान 200 या उससे ज्यादा मैच खेलने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले एमएस धोनी और डैरेन सैमी ने ही यह कारनामा किया था। बतौर कप्तान टी-20 में धोनी ने 307 मैच और सैमी ने 208 मैच खेले हैं।
बता दें कि बतौर कप्तान आईपीएल में यह रोहित का 144 वां मैच है। इस लिस्ट में पहले स्थान पर धोनी हैं, जिन्होंने आईपीएल में बतौर कप्तान 211 मैच खेले हैं।