IPL 2023 के कुछ मैचों से बाहर हो सकते हैं रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव को मिल सकती है कप्तानी
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के शुरू होने में अब सिर्फ तीन दिन बचे हैं। 31 मार्च से शुरू हो रहा यह टूर्नामेंट 28 मई तक चलेगा। इस दौरान हर टीम 14 मैच खेलेगी। वहीं, आईपीएल के बाद अक्टूबर में विश्व कप का आयोजन होना है। जिसकों ध्यान में रखते हुए…
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के शुरू होने में अब सिर्फ तीन दिन बचे हैं। 31 मार्च से शुरू हो रहा यह टूर्नामेंट 28 मई तक चलेगा। इस दौरान हर टीम 14 मैच खेलेगी। वहीं, आईपीएल के बाद अक्टूबर में विश्व कप का आयोजन होना है। जिसकों ध्यान में रखते हुए सभी टीमें खिलाड़ियों पर पड़ने वाले वर्कलोड को कम करने का प्रयास करेगी।
इसी वर्कलोड को लेकर मुंबई इंडियंस और रोहित शर्मा से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मुताबिक मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा अपने वर्कलोड को मैनेज करने के लिए इस सीजन के कुछ मैचों में बाहर बैठेंगे। उनकी गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव को मुंबई इंडियन्स की कमान संभालनी पड़ सकती हैं। मुंबई इंडियन्स का पहला मैच 2 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के खिलाफ होना है।