SA vs WI: वेस्टइंडीज की टीम ने आखिरी दो ओवर में बनाए 43 रन, साउथ अफ्रीका के सामने 221 रन का लक्ष्य
SA vs WI: वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 220 रनों का स्कोर खड़ा किया। सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग (36 रन) काइल मयेर्स (17 रन) ने पहले विकेट के लिए 39 रन जोड़े। लेकिन फिर 39 के स्कोर पर ही टीम ने लगातार दो विकेट खो दिए। जिसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरण ने 19 गेंदों में 2 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 41 रनों की पारी खेली। उनके अलावा रोमारियो शेफर्ड की 22 गेंदों में 44 रनों की पारी के बदौलत वेस्टइंडीज ने आखिरी के 2 ओवर में 43 रन जोड़े।
साउथ अफ्रीका के लिए लुंगि एनगिडी , कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्खिया ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, एक विकेट कप्तान एडेन मार्कराम के नाम रहा।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi