अल्जारी जोसेफ ने SA के खिलाफ 5 विकेट लेकर भी बनाया अनचाहा रिकॉर्ड, जिसे कोई गेंदबाज नहीं तोड़ना चाहेगा
वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मंगलवार (29 मार्च) को जोहन्सबर्ग में खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए। जोसेफ ने अपने कोटे के चार ओवरों में 40 रन देकर क्विंटन डी कॉक. रीजा हेंड्रिक्स,डेविड मिलकर,…
वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मंगलवार (29 मार्च) को जोहन्सबर्ग में खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए। जोसेफ ने अपने कोटे के चार ओवरों में 40 रन देकर क्विंटन डी कॉक. रीजा हेंड्रिक्स,डेविड मिलकर, हेनरिक क्लासेन और वैन पार्नेल को अपना शिकार बनाया।
ये 5 विकेट लेने के साथ ही जोसेफ ने एक अनाचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। जोसेफ टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन देकर 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए बैं। इस मामले में उन्होंने साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एंगिडी का रिकॉर्ड तोड़ा। एंगिडी ने 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ हुए टी-20 इंटरनेशनल मैच में 39 रन देकर 5 विकेट लिए थे।
Most runs conceded while taking T20I five-wicket haul:
— Kausthub Gudipati (@kaustats) March 28, 2023
40 - Alzarri Joseph v SA, today
39 - Lungi Ngidi v ENG, 2022#SAvWI
गौरतलब है कि इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 8 विकेट के नुकसान पर 220 रन बनाए। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका 6 विकेट गवांकर 213 रन ही बना पाई।