वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मंगलवार (29 मार्च) को जोहन्सबर्ग में खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए। जोसेफ ने अपने कोटे के चार ओवरों में 40 रन देकर क्विंटन डी कॉक. रीजा हेंड्रिक्स,डेविड मिलकर, हेनरिक क्लासेन और वैन पार्नेल को अपना शिकार बनाया।
ये 5 विकेट लेने के साथ ही जोसेफ ने एक अनाचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। जोसेफ टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन देकर 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए बैं। इस मामले में उन्होंने साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एंगिडी का रिकॉर्ड तोड़ा। एंगिडी ने 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ हुए टी-20 इंटरनेशनल मैच में 39 रन देकर 5 विकेट लिए थे।
Most runs conceded while taking T20I five-wicket haul:
— Kausthub Gudipati (@kaustats) March 28, 2023
40 - Alzarri Joseph v SA, today
39 - Lungi Ngidi v ENG, 2022#SAvWI
गौरतलब है कि इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 8 विकेट के नुकसान पर 220 रन बनाए। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका 6 विकेट गवांकर 213 रन ही बना पाई।