वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड ने मंगलवार (28 मार्च) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। शेफर्ड ने 22 गेंदों में दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 44 रन की पारी खेली।
शेफर्ड ने अल्जारी जोसेफ (14 रन) के सथ मिलकर नौंवे विकेट के लिए 59 रन की अटूट साझेदारी की। इससे पहले 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ अकील होसैन के साथ मिलकर 72 रन की साझेदारी की थी। शेफर्ड पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जो टी-20 इंटरनेशनल में नौंवे या उससे नीचे विकेट के लिए दो या उससे ज्यादा बार 50 से ज्यादा रन की साझेदारी का हिस्सा रहे हैं।
गौरतलब है कि इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 8 विकेट के नुकसान पर 220 रन बनाए। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका 6 विकेट गवांकर 213 रन ही बना पाई।
Romario Shepherd becomes the first player to share multiple 50+ partnerships for 9th or lower wicket in T20Is.
— Kausthub Gudipati (@kaustats) March 28, 2023
72* with Akeal Hosein (v ENG, 2022)
59* with Alzarri Joseph (v SA, 2023)#SAvWI