MI vs GT: हिटमैन रोहित शर्मा 2 महारिकॉर्ड बनाने के करीब, IPL में 1 क्रिकेटर ही कर पाया है ऐसा
मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा के पास मंगलवार (6 मई) को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले आईपीएल 2025 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
रोहित अगर इस मैच में 79 रन बना लेते हैं तो आईपीएल में 7000 रन…
मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा के पास मंगलवार (6 मई) को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले आईपीएल 2025 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
रोहित अगर इस मैच में 79 रन बना लेते हैं तो आईपीएल में 7000 रन पूरे करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। रोहित ने आईपीएल में 267 मैच की 262 पारियों में 6921 रन बनाए हैं। बता दें कि आईपीएल में अभी तक यह मुकाम सिर्फ विराट कोहली ने हासिल किया है, जिनके नाम 8509 रन दर्ज है।
वहीं रोहित अगर 3 छक्के जड़ लेते हैं तो आईपीएल में 300 छक्के पूरे कर लेंगे और ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। अभी तक पूर्व बल्लेबाज क्रिस गेल (357 छक्के) ही ऐसा कर पाए हैं।
रोहित ने अभी तक खेले गए 10 मैचों में 32.56 की औसत से 293 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 3 अर्धशतक जड़े हैं।